TSI or The Success for IAS, नामक कोचिंग संस्थान को वर्ष 2010 में नामांतरित कर पटना में स्थापित किया गया, इसके पूर्व इस संस्थान का नाम Parinam Academy था. वस्तुतः दिल्ली के मुखेर्जी नगर में परिणाम कोचिंग की स्थापना मैंने (अर्थात प्रशांत कुमार ने ) श्री कुंवर दिग्विजय सिंह के साथ मिल कर की थी. इस यात्रा की शुरुआत सामान्य तरीके से हुई थी. सिविल सेवा की तैयारी के क्रम में अर्जित ज्ञान एवं विश्लेषण क्षमता को अन्य मित्रों एवं सहयोगियों के साथ साझा कर उन्हें परीक्षा के लिए और बेहतर तरीके से तैयार करने के क्रम में यह कार्य मुखर्जी नगर से  आरम्भ हुआ. आरंभ में एक संस्थान के रूप में विकसित करने की सोच का नितांत आभाव था. जिसके कारण अन्य संस्थानों में मैं जुड़ता रहा यथा – मैंने फाउंडेशन अकादमी, एआईएम आईएस अकादमी, धेय्य, द स्टडी , परिणाम, आस्था, आई आई जी एस  आदि. हालाकि इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के होने के कारण मेरा झुकाव उधर भी था. आरंभ से ही मैं एक साथ दो दो नाव की सवारी आरम्भ की एक अपना जॉब तो दूसरी और अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन. यह एक कठिन कार्य था. जॉब के साथ दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी जैसे स्थानों पर जाकर क्लास लेना. कई बार छोड़ने का निर्णय लिया किन्तु मेरे मित्र एवं सहयोगी कुंवर दिग्विजय सिंह के दबाव के कारण ऐसा नहीं हो सका किन्तु मेंस पटना से बाहर जाकर क्लास लेना धीरे धीरे कम हो गया. इसी बीच पटना में TSI की स्थापना हो चुकी थी और एक ईमानदार संस्थान के रूप में इसने कार्य करना आरम्भ किया. बिहार सरकार के विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ने के बावजूद TSI में लगातार क्लास लेता रहा. संस्थान ने कई अभ्यर्थियों को उनकी मंजिल प्राप्त करने में मदद की जो आज DY. SP, SDM, Asst. Tax Commissioner, MO, RDO,CO, CI आदि पदों पर बिहार,झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं. 

TSI में हमलोगों ने यह स्थापित करने का प्रयास किया कि कोचिंग संस्थान सिर्फ एक माध्यम है, मार्गदर्शन का, यह सफलता का कारक नहीं है. स्वाध्याय एवं अभ्यास दो आधारस्तभ थे जिनके आधार पर हमलोग आगे बढ़ रहे थे. बाजारबाद एवं व्यवसायीकरण में TSI सफलता के बाजार में स्थापित मापदंडों से पिछड़ता चला गया, किन्तु संस्थान की विश्वसनीयता पढने वाले सजग छात्रों के बीच बनी रही. यही कारण था की संस्थान बिना किसी प्रकार के प्रचार के चलता रहा. 

कोरोना काल में हमलोगों ने TSI को नए ऑनलाइन प्लातेफ़ोर्म के रूप परिवर्तित किया. यह ब्लॉग मुख्य रूप से सामन्य अध्ययन पर केन्द्रित हैं.  GS के सभी खण्डों के नोट्स जिनके आधार पर TSI के छात्र-छात्राएं सफल होते रहें हैं, उसको इस ब्लॉग पर अध्ययन के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएग. प्रयास किया जा रहा है कि आप सबकी सामान्य अध्ययन की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. 

धन्यवाद.