4-1-21 Welcome to Current Affairs Quiz: 4-1-2107/12/2023विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर आधारित क्विज...केंद्रीय सतर्कता आयोग के विषय में क्या सत्य नहीं है ?Add description here! यह सतर्कता से सम्बंधित देश की सर्वोच्च संस्था है जो अपनी रिपोर्ट संसद को सौपती है यह एक गैर संवैधानिक संस्था है इसका गठन संथानम समिति की अनुशंसा पर किया गया है उपरोक्त में से कोई नहीं भारतीय शासन तंत्र में न्यायिक निरर्हता (Judicial disqualification), ‘सुनवाई से इंकार’ करना अथवा ‘रिक्युजल’ (Recusal) के प्रावधान के विषय में क्या सत्य है ? यह न्यायाधीश का विवेकाधिकार है संविधान के अनुच्छेद 137 में इसके लिए प्रावधान किया गया है न्यायाधीश को इस सम्बन्ध में कारण बताना होता है उपरोक्त सभी भारत हिन्द महासागर में अपने मित्र देशों के साथ रिश्ते को विशेष महत्व देते हुए हाल ही में असम्पशन द्वीप में एक परियोजना आरम्भ की है, यह द्वीप कहाँ है ? मेडागास्कर के पास सेशेल्स के द्वीपों में स्थित ओमान के पास मॉरीशस के पास हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अस्थायी सदस्य के रूप में चयनित भारत का कार्यकाल कितने वर्षों का होगा ? 2 वर्ष 3 वर्ष 5 वर्ष 6 वर्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ‘समिति 1267’ का सम्बन्ध निम्न में से किस से है ? पर्यावरण सुरक्षा से आतंकवाद से मादक द्रव्य व्यसन प्रतिषेध से लैंगिक समानता से हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index: DPI) का प्रारम्भ किया है इसका आधार अवधि कब निर्धारित किया गया है ? मार्च 2016 फ़रवरी 2017 अप्रैल 2017 मार्च 2018 हाल ही में भारत ने किस मित्र देश को बाढ़ में सहायता के लिए अपने नौसैनिक जहाज 'किल्टन' के माध्यम से मानवीय सहायता भेजी है ? कंबोडिया मॉरिशस वियतनाम श्रीलंका ट्रांस फैट को हृदय रोग एवं हार्ट अटैक के साथ सम्बद्ध किया जाता है, हाल ही में fssai ने ट्रांस फैट की निर्धारित सीमा में कमी की है जबकि WHO ने किस वर्ष तक ट्रांस फैट को शून्य तक लेन का लक्ष्य रखा है ? 2023 2025 2030 2035 निम्न में से कौन सा आद्र्भूमि स्थल असम का एकमात्र रामसर स्थल है जहां हाल ही में मत्स्यन प्रतिबंधित किया गया है ? बोइचा झील दीपोर बील दोयज़ा बील माजुली द्वीप Time's up Leave a Reply Cancel replyCommentEnter your name or username to commentEnter your email address to commentEnter your website URL (optional) Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Yes, add me to your mailing list